पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया नमन
लखनऊ, 17 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को नमन किया। गुरुवार को उन्होंने कहा कि शोषितों एवं वंचितों के प्रखर स्वर, लोकप्रिय राजनेता एवं राष्ट्रवादी चिंतक, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ! राष्ट्र निर्माण, सामाजिक न्याय और जन-कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए पाथेय है।
इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि प्रखर वक्ता, लोकप्रिय जननेता तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की जयंती पर शत-शत नमन है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित तमाम मंत्रियों ने प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र एवं भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि दृढ़ संकल्प, अपार साहस और अटल ईमानदारी के प्रतीक, पूज्यनीय पिता श्री, पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय चन्द्रशेखर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन है। आपकी विचारधारा, कर्मठता और निस्वार्थ सेवाभाव आज भी हम सभी को प्रेरणा देते हैं। राष्ट्र निर्माण की राह में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
—————