सांरग कमांड सेंटर से होगी वन अग्नि और वन अपराधों की निगरानी
वाराणसी, 08 मई (हि.स.)। वृक्षों की अवैध कटाई, वन्यजीवों के शिकार और अन्य वन अपराधों पर नियंत्रण के लिए वाराणसी वन भवन में सांरग इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेंटर से वन हेल्पलाइन 1926 के संचालन, वन अग्नि की घटनाओं की निगरानी और वन कर्मियों की गश्त पर रियल-टाइम नजर रखी जाएगी।
कमांड सेंटर का उद्घाटन मुख्य वन संरक्षक, दक्षिणी क्षेत्र प्रयागराज शेष नारायण मिश्र ने किया। इस अवसर पर वाराणसी मण्डल के वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह, जिला वनाधिकारी स्वाति और प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़ व फतेहपुर के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि आगामी वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हर वर्ष 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए 27 विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। वृक्षारोपण के उपरांत जियो टैगिंग तकनीक से निगरानी की जाएगी ताकि प्रगति की समीक्षा की जा सके। अधिकारियों को मानव-वन्यजीव संघर्ष और अवैध वृक्ष कटान रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
—————