मुठभेड़ में पांच चोर गिरफ्तार, तीन को गोली लगी

फिरोजाबाद, 25 मई (हि.स.)। जिले के दो थानों की पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात्रि मुठभेड़ में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन चोर गोली लगने से घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने रविवार काे बताया कि 20 मई को थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत देशी शराब की दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी। इस घटना का अनावरण के लिए पुलिस की टीमें लगी थी। बीती रात थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि डिग्री कॉलेज अण्डरपास के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति है। जिनके पास चोरी का भारी मात्रा में सामान है और बेचने की फिराक में हैं।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना रामगढ़ पुलिस ने चेकिंग की तो दाे मोटरसाइकिल पर चार संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर संदिग्धों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दाे संदिग्धाें के पैर में गोली जा लगी और उन्हें मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दाे अन्य संदिग्धों को काम्बिंग व घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। घायल संदिग्ध की पहचान योगेश उर्फ गट्टू पुत्र नरेन्द्र, नितिन पुत्र अशोक निवासी एका थाना एका के रूप में हुई है। जबकि अन्य दो की पहचान सूरज पुत्र काशीराम निवासी ग्राम कुतुकपुर चनौरा थाना रामगढ़ व प्रशान्त उर्फ अर्जुन पुत्र बलवंत सिंह निवासी नगला धनी थाना रामगढ़ के रूप में हुई है। आराेपिताें के कब्जे से दाे चोरी की मोटरसाईकिल, चोरी की पांच पेटी शराब, एक मास्टर चाबी, एक पिलास, दाे अवैध तमंचा, चार जिन्दा और दाे खोखा कारतूस व चोरी के 3000 रुपये बरामद हुए हैं।

एएसपी ंने बताया कि इसी तरह थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत 22 अप्रैल की रात्रि गढ़ी तोडिया जाने वाले रास्ते पर खेतों में टीला वाले सरकार मंदिर में चोरों ने चोरी की थी। जिसका मुकदमा संजय सिंह निवासी कोटला थाना नारखी ने लिखवाया था। पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान पांच अभियुक्तों अमन, नाजिम, मौहम्मद शाकिर, पंकज व एक बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया था। जिनमें से चार अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। जबकि अभियुक्त पंकज मौके फरार हो गया था।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार गिरी पुलिस टीम के साथ शनिवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्होंने सूचना पर मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त पंकज पुत्र रामरतन निवासी प्रताप नगर थाना रामगढ़ को बेंदी की पुलिया से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया गया है। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

———————-

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights