अग्निकांड में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवार के सदस्यों को मिलेगी हर सम्भव मदद : सांसद

कानपुर, 06 मई (हि.स.)। यह घटना बेहद दुखद और हृदयविदारक है। मैं समझ सकता हूँ कि परिवार पर क्या बीत रही होगी? दुख की इस घड़ी में मैं और मेरी पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। पीड़ित परिजनों की मांग के अनुसार हर संभव मदद की जाएगी। यह बातें मंगलवार को सांसद रमेश अवस्थी ने आगजनी में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मिलकर कही।

चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में रविवार को हुए भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद राजधानी दिल्ली से लौटे भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने पीड़ित परिवार के परिजनों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात कर उनका हाल जाना।

सांसद को अपने बीच पाकर परिजनों का दर्द एक बार फिर छलक पड़ा। बता दें कि इस अग्निकांड में एक दंपति और उनकी तीन मासूम बेटियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।

मृतक दानिश के छोटे भाई कासिफ ने बताया कि रविवार की रात पड़ोसी का फोन आया कि आपके घर पर आग लग गई है। इसके बाद मैने अपने बड़े भाई (मृतक दानिश) को नौ बजकर चौदह मिनट पर कॉल किया लेकिन आवाज नहीं आयी। फिर एकाएक पीछे से आवाज आई की भागो घर में आग लग गई है। नौ बजकर सोलह मिनट पर मैंने दोबारा कॉल किया लेकिन भाई का फोन स्विच ऑफ हो गया। इतना बता कर दानिश फूट-फूट कर रोने लगे जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights