तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर आचार संहिता उल्लंघन के लिए जुर्माना
-10 फीसदी कटी मैच फीस और एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला
मुंबई, 22 मई (हि.स.)। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, उनके नाम पर एक डिमेरिट पॉइंट भी दर्ज किया गया है।
आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुकेश कुमार ने लेवल 1 का उल्लंघन – अनुच्छेद 2.2 स्वीकार किया है, जो कि “मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण, परिधान, मैदान के उपकरण या स्थायी ढांचे को नुकसान या दुरुपयोग” से संबंधित है। मुकेश ने मैच रैफरी के निर्णय को स्वीकार कर लिया है, जिससे उन्हें आगे की सुनवाई से छूट मिल गई।
आईपीएल आचार संहिता के नियमों के तहत लेवल 1 के उल्लंघन की स्थिति में मैच रैफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
यह घटना उस समय घटी जब मुकाबले के दौरान मुकेश कुमार ने अपना आपा खो दिया और क्रिकेट उपकरण पर नाराजगी जाहिर की। हालांकि, उन्होंने तुरंत अपनी गलती स्वीकार की और फैसले को मान लिया।
—————