करंट की चपेट में आकर किसान की मौत
सुल्तानपुर, 15 मई (हि.स.)। बल्दीराय थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बकरी चराने निकला किसान खेत में लगे झटका मशीन के करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बल्दीराय थाना प्रभारी ने बताया कि सिंघनी गांव निवासी हरिराम (58) उर्फ सैलहा आज बकरी चराने के लिए खेत की ओर गए थे।इस दाैरान वह खेत में लगी झटका मशीन में लगे करंट की चपेट में आ गया और माैत हाे गई। इस सूचना पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————