शादी समारोह में पूर्व पत्नी का हंगामा,मारपीट

दूल्हे ने दिखाए तलाक के प्रपत्र

झांसी, 3 फ़रवरी (हि.स.)। रविवार देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टागांव में आयोजित एक विवाह समारोह में उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला और उसके साथ आए लोगों ने दूल्हा और बारातियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हा समेत पूरी बारात को थाने ले आई। महिला का आरोप था शादी करने वाला दूल्हा उसका पति है। जबकि दूल्हे का कहना था कि उसका इस महिला से तलाक हो चुका है। अब वह दूसरी शादी कर रहा तो महिला ओर उसके साथी उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तलाक के प्रपत्र देखने के बाद देर रात पुलिस ने शादी कराई।

सदर बाजार थाना क्षेत्र में भट्टागांव में शादी समारोह चल रहा था। दूल्हा दुल्हन पक्ष दोनों साथ थे। जयमाल के पूर्व अचानक कन्नौज निवासी एक महिला अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंची और विवाह का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया । इतना ही नहीं,दूल्हा और बारातियों के साथ मारपीट भी की गई। बारातियों के साथ मारपीट होते देख बारात में शामिल अन्य लोगों ने महिला ओर उसके साथियों की पिटाई कर दी।

इधर हंगामा मारपीट की सूचना मिलने पर सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष दूल्हा और बारात समेत सभी को थाने ले आई। महिला का आरोप था कि दूल्हा बना युवक उसका पति है, वही दूल्हे का आरोप था कि मारपीट हंगामा करने वाली महिला उसकी पत्नी थी लेकिन तलाक हो चुका है। दूल्हा ने तलाक के कागजात भी दिखाए है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल हंगामा के कारण रात में विवाह समारोह विवाद की भेंट चढ़ गया। बाद में पुलिस की उपस्थिति में विवाह कराया गया।

दूल्हे ने दिखाए तलाक के प्रपत्र

सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि 112 के माध्यम से सूचना आई कि सदर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में झगड़ा हो रहा है। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाया गया। जांच में पता चला कि अभिजीत उर्फ दिव्य प्रकाश की पूर्व में शादी हुई थी। जिसमें दोनों का तलाक हो चुका है। पहली पत्नी का कहना था कि मेरा तलाक नहीं हुआ है। दोनों के पेपर देखे गए। इसमें दिव्य प्रकाश सही पाए गया। अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights