जानसठ । गुरुवार की रात 10:00 से उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगम के तमाम बिजली कर्मचारी जूनियर इंजीनियर अभियंता एवं निविदा और संविदा कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए जिसके चलते सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने सभी सरकारी नंबरों को भी बंद कर दिया और रात्रि में ही लगभग 1:30 के करीब कस्बे व आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई जिसके चलते लगभग 12 घंटे सप्लाई बाधित रही जहां लोग बिजली व पानी के लिए दिन निकलते तरसते व भटकते नजर आए बिजली न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ज्ञात रहे वही अधिकारियों व कर्मचारियों के 72 घंटे की हड़ताल , क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप होने से जनता को भारी परेशानी हुई लोगों द्वारा विद्युत सप्लाई न होने का कारण पूछने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को फोन मिलाएं गए लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों के फोन बंद आये जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने शिकायत एसडीएम जानसठ अभिषेक कुमार को की जिस पर एसडीम अभिषेक कुमार के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को भी अवगत कराया तथा स्वयं बिजली घर पहुंच कर तिसंग व जानसठ के फीडर में आई दिक्कत को खतौली से अधिकारी को बुलाकर ठीक कराया गया तब जाकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को सुचारू हो पाई। एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया की विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण विद्युत लाइन में फाल्ट आ गया था जिसको ठीक कराते हुए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को सुचारू करा दी गयी है फिलहाल बिजली से संबंधित कोई दिक्कत क्षेत्र में नहीं है वहीं विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है