प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा के सेवा विस्तार पर विवाद जारी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर एक फैसला सुनाया था, जिसके मुताबिक मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो जाएगा। अब केंद्र ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने के लिए फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिस पर कल यानी 27 जुलाई को सुनवाई होगी।

दरअसल केंद्र ने 2018 में संजय कुमार मिश्रा को ईडी का डायरेक्टर बनाया था। उनका कार्यकाल 2020 में खत्म हो रहा था, लेकिन केंद्र ने उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दे दिया। इसके बाद कॉमन कॉज नाम के एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर याचिका डाली।

वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार 14 नवंबर 2021 को संसद में एक अध्यादेश लेकर आई थी, जिसके तहत ईडी डायरेक्टर का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाने की व्यवस्था की गई। इसी के आधार पर मिश्रा के कार्यकाल का विस्तार हो रहा था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी।

हाल ही में जब ये मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तो खंडपीठ ने सेवा विस्तार पर कड़ी आपत्ति जताई। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि हमने 2021 में ही साफ कर दिया था कि सेवा विस्तार ना हो, लेकिन आप कानून लेकर आ गए। कोर्ट ने 31 जुलाई को मिश्रा को रिटायर करने का आदेश दिया था, साथ ही उससे पहले नए डायरेक्टर का चुनाव करने को कहा, जबकि उनका सेवाकाल नवंबर तक था।

आपको बता दें कि संजय कुमार मिश्रा 1984 के आईआरएस अधिकारी हैं। उन्होंने काफी वक्त तक बतौर इनकम टैक्स कमिश्नर के रूप में काम किया। उनको आर्थिक मामलों का एक्सपर्ट कहा जाता है। इस वजह से 2018 में मोदी सरकार ने उनको ईडी डायरेक्टर का पद दिया। उनके कार्यकाल में कई बड़ी कार्रवाई ईडी ने की, ऐसे में वो विपक्ष के निशाने पर भी रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights