आगरा में डीवीवीएनएल और टोरेंट के लगभग नौ लाख उपभोक्ताओं को जमानत राशि पर ब्याज का लाभ मई-जून माह में मिलेगा। 4.25 प्रतिशत ब्याज को बिजली कंपनियां मई-जून माह के बिल में काटकर भेजेंगी। इससे इन दोनों माह में ज्यादा बिजली बिल आने से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।