दिल्ली विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड आरक्षण के तहत मंगलवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है।
छात्र डीयू के दाखिला पोर्टल से पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकेंगे। दाखिला प्रक्रिया तीन चरणों में चलेगी। इसके लिए डीयू ने अपना दाखिला पोर्टल भी लांच कर दिया है।
डीयू ऑफ कॉलेजस प्रो. बलराम पाणि ने यहां यूजी एडमिशन पोर्टलकॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) को लांच कर डीयू के स्नातक कोर्सेज की दाखिलों के पहले फेस की शुरु आत की। इसके साथ ही स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) और एनसीवेब के लिए भी दाखिला पॉलिसी जारी की गई।
डीयू रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि नए सत्र से सुपरन्यूमैरेरी कोटा के तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए भी अब सभी कॉलेजों एवं विभागों की प्रत्येक कक्षा में एक-एक सीट आरक्षित रखी जाएगी।
बता दें कि है कि पिछले वर्ष डीयू ने देश में पहली बार अनाथ विद्यार्थियों के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था की थी। रजिस्ट्रार ने बताया कि सीयूईटी स्कोर के आधार पर स्नातक कक्षाओं में लगभग 71 हजार सीटों पर कुल 79 कोर्सेज में दाखिले किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 69 कॉलेजों व विभागों के बीए कोर्सेज में कुल 183 कंबिनेशन उपलब्ध हैं। रजिस्ट्रार ने बताया कि सीयूईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद सीएसएएस के दूसरे फेज की शुरु आत की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एसओएल के लिए 3 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी जबकि नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के लिए दाखिला प्रक्रिया मंगलवार से ही शुरू हो रही है।
डॉ. गुप्ता ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर अब तक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेज, बीटेक और पांच वर्षीय लॉ इंटीग्रेटेड कोर्सेज के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू की गई थी। इन कोर्सेज की पहली आवंटन सूची 20 जून तक जारी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि 27 मई तक हुए पंजीकरणों के अनुसार पीजी में 80,346, बीटेक में 9052 और पांच वर्षीय लॉ इंटीग्रेटेड कोर्सेज में 7362 पंजीकरण हो चुके हैं।
डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने यूजी एडमिशन और सीएसएएस के बारे में तथा एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने एसओएल के दाखिलों के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।