मेडिकल स्टोर पर छापा, 4800 नशीले कैप्सूल बरामद, संचालक गिरफ्तार
-एएनटीएफ और ड्रग्स विभाग की कार्रवाई, मेडिकल स्टोर संचालक शाहरुख गिरफ्तारहरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत ड्रग्स विभाग और एएनटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं। इस दौरान बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चला रहे संचालक शाहरुख पुत्र मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर की सूचना पर कल देर रात औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने एएनटीएफ पुलिस टीम के साथ एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की, जिसमे मौके पर 4800 नारकोटिक्स कैप्सूल, 29 सिरप और अन्य नशीली दवाइयाँ बरामद हुई।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि कल देर रात सूचना मिली थी कि एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां बेचने का काम चल रहा है। इस सूचना पर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक शाहरुख़ पुत्र मोहम्मद अनीस बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा था। दवाइयाँ अवैध रूप से बेची जा रहीं थी। मेडिकल स्वामी दवाइयों का कोई बिल नहीं दिखा सका। जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से दुकान संचालित की जा रही है। मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत मे ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती व उनकी टीम-मेघा, अमित कुमार आजाद व ऋषभ धामा सहित पुलिस टीम में कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव, एसएसआई विनोद थपलियाल, उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन शामिल रहे।
—————