‘ड्रीम लीग ऑफ इंडिया’ सिर्फ एक लीग नहीं है, यह प्रतिभाओं को पंख देने का जरिया भी है : ऋषभ भाटिया

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। सर्वोटेक स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने ड्रीम लीग ऑफ इंडिया की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ एक लीग नहीं है, बल्कि प्रतिभाओं को पंख देने का जरिया है।

भारत में टेनिस क्रिकेट बॉल की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (आईटीसीएफ) ने इसे मान्यता प्रदान की है। आईटीसीएफ को वर्ष भर चलने वाली “ड्रीम लीग ऑफ इंडिया” की अवधारणा काफी पसंद आई है। इसमें न केवल एक फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता होगी, बल्कि इंटर-जोनल और जोनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि खिलाड़ी साल भर सक्रिय रहें और हर क्षेत्र की प्रतिभा को तराशा जा सके।

सर्वोटेक स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने एक बयान में कहा, “यह जानकर दिल को बहुत सुकून मिलता है कि ड्रीम लीग ऑफ इंडिया ऐसी प्रतिभाओं को मंच देने जा रही है, जिन्हें शायद ही कोई देख पाता। यह सिर्फ एक लीग नहीं है, बल्कि प्रतिभाओं को पंख देने का जरिया है। हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं, जिनमें जुनून और प्रतिभा तो है, लेकिन मौके नहीं।”

इस विषय पर टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीसीएआई) के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर ने कहा, “ड्रीम लीग ऑफ इंडिया केवल एक मंच नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का एक द्वार है। जो खिलाड़ी इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, उन्हें भारतीय जर्सी पहनने और टेनिस क्रिकेट वर्ल्ड कप, एशिया कप और अन्य अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलने का अवसर मिलेगा।”

मई 2025 में सर्वोटेक स्पोर्ट्स ने ड्रीम लीग ऑफ इंडिया की शुरुआत की, जो टेनिस क्रिकेट बॉल पर आधारित अपनी तरह की पहली लीग है। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिलेगा। देशभर में होने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान स्काउट्स खिलाड़ियों पर करीबी नजर रखेंगे, जो विश्व कप और एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन का आधार बनेगा।

टेनिस क्रिकेट बॉल वर्ल्ड कप और एशिया कप भारत में आयोजित किए जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब पूरी तरह टेनिस बॉल से खेले जाने वाले वैश्विक और महाद्वीपीय टूर्नामेंट भारत में होंगे। ड्रीम लीग ऑफ इंडिया जूनियर्स (13–18) और सीनियर्स (18+) दोनों वर्गों के लिए होगी, जिसमें प्रत्येक श्रेणी में 6 फ्रेंचाइज़ी टीमें भाग लेंगी। इच्छुक खिलाड़ी लीग की आधिकारिक वेबसाइट या स्टार्जपिट ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं। पूरे भारत के विभिन्न जिलों और केंद्रों में 1,500 से अधिक प्रमाणित कोचों की देखरेख में खुले और निष्पक्ष ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे।

ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के लिए 860 जूनियर और 860 सीनियर खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में छह फ्रेंचाइज़ी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों का चयन करेंगी। फेयर ट्रायल्स से शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ी ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के ऑक्शन में भाग लेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (आईटीसीएफ) की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है।

इसके अलावा, जो खिलाड़ी ऑक्शन में नहीं बिकेंगे, वे देश के सबसे बड़े इंटर-जोनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ‘प्लैटिनम कार्ड’ मिलेगा, जिससे वह डीएलआई सीजन 2 के लिए क्वालिफाई कर सकेंगे। जोनल चैंपियन टीम ऑल-जोनल चैंपियनशिप में जाएगी और जीतने वाली टीम सीजन 2 के उद्घाटन मुकाबले में सीजन 1 की फ्रेंचाइज़ी चैंपियन टीम से भिड़ेगी। इस प्रकार हर खिलाड़ी को पहचान और राष्ट्रीय गौरव पाने का अवसर मिलेगा।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के लीग कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके साथ 6 सेलिब्रिटी चेहरों में से एक के तौर पर मशहूर संगीतकार सलीम मर्चेंट भी लीग में शामिल हुए हैं।

————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights