ऑनलाइन गेमिंग के खतरों के बीच एक मुंशी रातों-रात करोड़पति बन गया। फिल्मी नजर आने वाली ये रियल कहानी है। ढाई साल की मेहनत के बाद उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की तहसील में मुंशी दयाराम ने 3 करोड़ रुपये जीते। Dream 11 के मेगा कॉन्टेस्ट में भाग लेकर वो रातों-रात करोड़पति बन गए, हालांकि इसके पीछे ढाई साल की मेहनत थी।
49 रुपये से बनाए 3 करोड़
आईपीएल 2025 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में उन्होंने महज 49 रुपये लगाए थे। मुकाबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने एकतरफा जीत लिया था। वहीं, Dream 11 पर जबरदस्त एनालिसिस की बदौलत उन्हें 3 करोड़ रुपये की बड़ी जीत हासिल हुई है।
जीत तो गया, अब नहीं खेलूंगा
रातों रात करोड़पति बनने वाले दयाराम अब ड्रीम इलेवन में आगे नहीं खेलना चाहते। Dream 11 पर करोड़ों रुपए जीतने के बाद दयाराम ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि जीतूंगा। पिच और मैच के खिलाड़ियों का गहराई से विश्लेषण के बाद ही मैं कोई फैसला लेता हूं।
इस बार साथ थी किस्मत
किस्मत के साथ के चलते ही ड्रीम इलेवन के मेगा कॉन्टेस्ट में पहला स्थान हासिल कर सका। हालांकि मैंने खासतौर पर इंपैक्ट प्लेयर पर रिसर्च की। टीम बनाई और मेरा विश्लेषण काम आ गया। यही वजह है कि इस बार मुझे इतनी बड़ी जीत मिली।”
मुंशी से बने करोड़पति
मिर्जापुर के दढ़िया गांव में दयाराम का कच्चा मकान है। लगभग ढाई साल पहले श्रीलंका के साथ मैच में उन्होंने Dream 11 का विज्ञापन देखा था। यहीं से उन्हें उत्सुकता लगी और वह इस खेल और गेम में रुचि लेने लगे। करीब हर मैच का एनालसिस करते और खेलना शुरू कर दिया। आईपीएल से पहले भी काफी बड़े आयोजनों में वह अपनी किस्मत आजमा चुके थे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी।
क्या करेंगे जीते पैसे का
दयाराम अपने जीत पैसों से जिंदगी साधारण तरीके से ही जीना पसंद करेंगे। दो बेटों और एक बेटी को बेहतर शिक्षा और रहने के लिए बेहतर घर बनाने में निवेश करेंगे। तीनों के भविष्य को सुरक्षित करना भी दयाराम की प्राथमिकताओं में शामिल है। हालांकि दयाराम ने इतना जरूर कहा कि इस जीत से उनका सपना पूरा हो गया है और भविष्य में कभी इस खेल में दोबारा पैसा नहीं लगाएंगे।