गोरखपुर के कप्तान बदले, शहर की नई कमान संभालेंगे राजकरन नय्यर

गोरखपुर, 06 मई (हि.स.)। सोमवार की रात जैसे ही लखनऊ से आदेश जारी हुए, गोरखपुर पुलिस लाइन में हलचल तेज हो गई। शहर के कप्तान डॉ. गौरव ग्रोवर, जिन्होंने तीन वर्षों तक जिले की कानून-व्यवस्था को दिशा दी, अब अयोध्या रवाना हो रहे हैं। उनकी जगह कमान संभालेंगे राजकरन नय्यर, जो अब तक अयोध्या में SSP थे।

डॉ. ग्रोवर का कार्यकाल असरदार रहा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हो या त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था का संतुलन, हर मोर्चे पर वे गंभीर और शांत दिखाई दिए। तीन साल तक जिले की कमान संभालना आसान नहीं। खासकर जब गोरखपुर जैसे शहर की राजनीतिक-सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखा जाए।

–कौन हैं नए SSP नय्यर?

राजकरन नय्यर फरीदाबाद के मूल निवासी हैं, लेकिन सोच वैश्विक है। बायोटेक्नोलॉजी और नैनोटेक्नोलॉजी में डिग्रीधारी हैं। 2020 में जब वे जौनपुर में SP थे, तब एक रात खुद पीड़ित बनकर थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की। यह घटना आज भी पुलिस हलकों में मिसाल मानी जाती है।

–रेलवे सुरक्षा भी नए हाथों में

गोरखपुर रेलवे जोन, जो पूर्वांचल का मुख्य रेल केंद्र है, अब लक्ष्मी निवास मिश्रा के हवाले होगा। पूर्व SP रेलवे संदीप मीना को संतकबीरनगर भेजा गया है। रेलवे सुरक्षा की दृष्टि से यह बदलाव भी अहम माना जा रहा है।

–राज्यभर में तबादलों की लम्बी सूची

गोरखपुर के अलावा अयोध्या, वाराणसी, सहारनपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, इटावा, कौशांबी, गाजियाबाद जैसे कई जिलों में कप्तानों और डीआईजी स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सबसे अहम नाम है मोहित गुप्ता का, जिन्हें वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से अब सचिव गृह बनाया गया है।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights