दाे बाइक सवार किसानाें पर गुलदार का हमला , हालत गंभीर

बिजनौर,4 मई (हि.स.)।जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को गांव नारायणवाला के पास गुलदार ने खेतों की ओर जा रहे दो बाइक सवार किसानों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पहली घटना में गांव नारायणवाला निवासी 17 वर्षीय किशोर राज सिंह अपने साथियों के साथ गन्ने की खुदाई के लिए खेतों की ओर जा रहा था। तालाब के पास खेत से अचानक निकले गुलदार ने राज पर झपट्टा मार दिया, जिससे उसके सिर और जांघ में गहरी चोटें आईं।

कुछ समय बाद दूसरी घटना में फतेहपुर धारा निवासी आनन्दपाल उर्फ निहाल सिंह (23) बाइक से खाद लेने के लिए नारायणवाला होते हुए माधोवाला जा रहा था। खेतों के पास परिचितों से बातचीत के दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जानवर खेतों की ओर भाग गया लेकिन निहाल के हाथ और पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वन रेंजर अंकिता किशोर के अनुसार, गुलदार की पकड़ के लिए मौके पर पिंजरा लगाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

बिजनौर में अब तक गुलदार के हमलों में दो वर्ष के भीतर तीस से अधिक लोगों की मौत हाे चुकी है और सैकड़ों घायल हो चुके हैं। गुलदार की दहशत से लोग खेतों में अकेले नहीं जाते । वन विभाग भी काफी समय से गांव-गांव जागरुकता अभियान चला रहा है वन विभाग पिछले दो साल में लगभग चार दर्जन गुलदार पकड़ने में सफल रहा है वही बीस से अधिक गुलदार अलग-अलग दुर्घटनाओं में मारे जा चुके हैं |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights