सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी मनीष बंसल ग्रीष्म कालीन अवकाश के पश्चात परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र के प्रारम्भ के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय खलासी लाईन में पंहुचे तथा मिठाई खिलाकर स्कूली बच्चों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि बच्चों के चेहरे पर जो उमंग और उत्साह आज दिखाई दे रहा है। वो साल भर बना रहे। उन्होने विद्यालय के प्रांगण में पौधा रोपित किया। वही मनीष बंसल ने बच्चों से वार्ता के दौरान कहा कि विद्यालय में प्रतिदिन नहाकर और साफ-सुथरी स्कूल यूनिफोर्म आएं। स्वच्छ एवं साफ-सुथरे रहने से बीमारियां कम आती है। जब शरीर स्वस्थ होता है तो पढाई में भी मन लगता है। इसलिए स्वस्थ रहें, प्रतिदिन स्कूल आएं और मन लगाकर पढाई करें। उन्होने कहा कि खाना खाने से पहले और बाद में हाथ अवश्य धोएं तथा खेलने के लिए भी समय निकालंे। खेलने के समय खेलें और पढने के समय पढाई करें। उन्होने बच्चों को कहा कि मिड-डे-मील के माध्यम से मिलने वाला पौष्टिक आहार आपके स्वास्थ्य के लिए लाभादायक है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा साधन है जो जीवन में सफल होने के लिए कारगर साबित होगा। मस्तिष्क की ताकत के साथ अगर कलम की ताकत भी जुड जाए तो आप जीवन में जो चाहेंगे वो हांसिल कर लेंगे। जीवन में किसी भी उच्च पद पर पंहुचने के लिए शिक्षा जरूरी है इसलिए मन लगाकर पढाई करें।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 विनीता सहित प्राथमिक विद्यालय का स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights