मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू-माफियाओं पर कार्रवाई अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर में बड़ा एक्शन हुआ है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश में एसडीएम सदर परमानंद झा ने छपार में पुलिस बल की मौजूदगी में लगभग 90 बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया है।
बताया जा रहा है कि थाना छपार क्षेत्र के गांव छपार में लंबे समय से अवैध रूप से यह जमीन कब्जाई हुई थी। छपार के
ग्राम प्रधान जुबेर बबलू की अभिरक्षा में कब्जा मुक्त जमीन को सुपुर्द कर दिया गया है।
तीन दिन पहले ही छपार के ग्राम प्रधान ज़ुबैर ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी से मिलकर सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे के संबंध में बताया था। इसके बाद ही डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने एसडीएम सदर परमानंद झा को जमीन कब्जामुक्त कराने के आदेश दिए थे। आज पुलिस बल की मौजूदगी में एसडीएम सदर परमानंद झा ने छपार में जमीन को कब्जामुक्त कराया है और प्रधान ज़ुबैर अहमद की सुपुर्दगी में दे दी है।