सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आगामी ईद-उल-अजहा के पर्व के दृष्टिगत शांति समिति एवं कानून व्यवस्था की बैठक की गयी। बैठक में डीएम ने कहा कि नमाज ईदगाह और मस्जिद मदरसे के परिसर में ही अदा की जाए, सार्वजनिक स्थानों पर न हो। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को हर-हालत में कानून का पालन करना है कोई नई परम्परा शुरू न करें। उन्होंने कहा कि कुर्बानी सायं 03 बजे तक कर ली जाए जिससे वेस्टेज का डम्प उसी दिन हो सके। यदि कुर्बानी 03 बजे के बाद की जाती है तो उसके वेस्टेज को सुरक्षित कर लिया जाए और अगले दिन उसका निस्तारण कराया जाए। इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए कि वेस्टेज के लोडिंग हेतु सिस्टम निर्धारित करते हुए उसी दिन वेस्टेज का डम्प किया जाए। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरन्तर वीडियोग्राफी कराते रहे। वेस्टेज को पूर्णतः ढककर ही ले जाया जाए, और ध्यान रखें कि वेस्टेज सडक पर न गिरे। सुनिश्चित किया जाए कि डम्पिंग एरिया पूर्ण रूप से कवर हो। डम्पिंग के लिए जेसीबी स्थल पर खडी रहे। नगर निगम को स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि पशु मण्डी स्थल चिन्हित कर लिया जाए। पशु मण्डी में ओवर रेटिंग न हो और जो निर्धारित रेट हो उसे फलेक्सी पर प्रदर्शित किया जाए। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि व्यवस्था बनाना प्रशासन का काम है लेकिन उसमें सहयोग करना और साफ-सफाई बनाए रखना आपकी भी जिम्मेदारी है। जनपद के साथ स्थानीय तहसील प्रशासन को पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी न दी जाए। उन्होंने नगर निगम समेत समस्त ईओ एवं एसडीएम को निर्देशित किया कि साफ-सफाई एवं पानी की समुचित व्यवस्था रखी जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि इस मौक पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक और थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शांति व्यवस्था को बनाए रखे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एसपी सिटी व्योम बिंदल ,एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, सरफराज खान, जयनाथ शर्मा, महेन्द्र कुमार तनेजा, मौलवी फरीद,ब्रित चावला और अमीर खान सहित समस्त एसडीएम, ईओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।