जिलाधिकारी ने छह बाइकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गोपेश्वर, 02 मई (हि.स.)। चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने संयुक्त रूप से छह बाइकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक्सिस बैंक की ओर से जिला प्रशासन को छह मोटर साइकिलें उपलब्ध कराई गई है। आगामी चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट एवं 25 मई को हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने हैं। जिसमें देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अब इन बाइकों की मदद से पुलिस की ओर से घटना स्थल पर जल्दी पहुंचा जा सकेगा। इस दौरान एक्सिस बैंक के ब्रांच हेड गजेन्द्र सिंह, रिलेशन मैनेजर गौरव शर्मा, हिमांशु दरियाल, रणधीर तोमर, रंजीत सिंघला और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी मौजूद रहे।