सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने लोकसभा चुनाव-24 को को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये टोल फ्री नम्बर किये जारी है जिस पर 24 घण्टे कर सकते है शिक़ायत, जिलाधिकारी कार्यालय से ज़ारी पत्र के अनुसार जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या अन्य प्रकार की कोई भी संतुष्टि देता या स्वीकार करता है, दंडनीय है एक साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकतें है, इसके अलावा, भारतीय दंड संहिता की धारा 171 सी के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो किसी उम्मीदवार या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है, उसे कारावास तक की सजा हो सकती है, एक साल की सजा या जुर्माना या दोनों, रिश्वत देने वाले और लेने वाले दोनों के खिलाफ मामले दर्ज करने और मतदाताओं को डराने-धमकाने में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्ते का गठन किया गया है, सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे रिश्वत न दें। रिश्वत लेने और रिश्वत देने से और यदि कोई रिश्वत की पेशकश करता है या रिश्वत या मतदाताओं को डराने/धमकाने के मामलों के बारे में जानकारी रखता है, तो उसे 24×7 शिकायत निगरानी सेल के टोल फ्री नंबर 1950, 0132-2722322 पर सूचित करना चाहिए। शिकायतें प्राप्त करने के लिए जिले की स्थापना की गई।