सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्या के निस्तारण के लिए किया स्थलीय निरीक्षण । जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा मै० गौरी इण्टरप्राइजेज, ग्राम कुम्हारहेडा, देहरादून रोड, सहारनपुर के सामने पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण के संबंध में सबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि नाला निर्माण के संबंध में 10 दिन के अंदर डीपीआर प्रस्तुत करें जिससे जलभराव की समस्या का शीघ्रता से निस्तारण कर उद्योग बंधुओं को राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि डीपीआर में नाला निर्माण की लंबाई, चौड़ाई, स्लोप, बीच बीच में चेंबर आदि सभी बातों का उल्लेख किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारीगण एवं श्री अनूप खन्ना, अनुपम गुप्ता सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।