सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दशहरा पर्व पर तैयारियों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक आहूत की गई। मनीष बंसल ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है एवं गड्ढे बने हुए है उनको तत्काल भरवाकर समतल कराने का कार्य पूर्ण कराया जाए तथा राजकीय मैदान में मंच के पीछे बनी दीवार को तत्काल तोडकर समतल कराने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि निर्धारित स्थलों पर उचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। संबंधित अधिकारी व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी करें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि कंही पर भी विद्युत तार ढीले एवं अनावश्यक रूप से लटके हुए न मिलें। बेहट अड्डा, गांधी पार्क, जुबली पार्क, जीआईसी मैदान, नेहरू मार्किट, रेलवे क्लब, माल गोदाम, शुगर मिल, सर्किट हाउस आदि स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराई जाएं।जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि दशहरे पर्व हेतु नामित सभी मजिस्ट्रेट शोभायात्रा के आगे व पीछे एवं थाना क्षेत्रवार समस्त मजिस्ट्रेट शोभायात्राओं एवं जुलूसों में उपस्थित रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। शांति एवं कानून व्यवस्था से संबंधित कोई प्रकरण प्रकाश में आता है तो तत्काल उससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। उन्होने निर्देश दिए कि दशहरे से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र में रावण दहन के स्थान को चिन्हित कर लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि रावण दहन बहुत खुले स्थान पर हो तथा वहां अनुमानित एकत्रित होने वाले व्यक्तियों के बैठने अथवा खडा होने का खुला स्थान हो। मनीष बंसल ने नगर मजिस्ट्रेट को रावण दहन स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि रावण दहन के समय निर्धारित स्थल पर नियमानुसार आतिशबाजी हो एवं अग्निशमन की पूर्ण व्यवस्था पूर्व से की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती श्वेता पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर डॉ0 पूर्वा, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।