सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। आरटीओ विभाग में आखिरकार दलालों का प्रवेश किसकी शह पर चल रहा है,यह भी जांच का विषय है। विभाग में लंबे समय से जमे अधिकारियों ने पाल रखे हैं प्राइवेट कर्मी । जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा,दो व्यक्तियों को गैर कानूनी गतिविधियों में पाया गया संदिग्ध तो की गई थाने में एफआईआर दर्ज ,दोनों नहीं बता पाए कार्यालय आने का कारण। जिलाधिकारी मनीष बंसल सहारनपुर के निर्देश पर बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार एवं उप-जिलाधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फोर्स के साथ सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर का औचक निरीक्षण कर छापेमारी की गई।
इस निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान कार्यालय परिसर के गेट के पास दो व्यक्तियों मोहर सिंह पुत्र कलीराम निवासी ग्राम जडौदा पाण्डा थाना बडगांव व विजेन्द्र कुमार पुत्र इन्द्रपाल निवासी शुक्रताल थाना नकुड जनपद को खडे हुए पकडा गया। सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष ही सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गयी, जिसमें मोहर सिंह द्वारा बताया गया कि वह अपने किसी रिश्तेदार के साथ ड्राईविंग लाईसेंस के सम्बन्ध में कार्यालय आया है, जिसकी तसदीक उनके साथ आये रिश्तेदार द्वारा की गयी एवं विजेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि वह कार्यालय में बने शौचालय में जाने के लिए परिसर में आया था इस संबंध पुलिस द्वारा जानकारी ली गई। वही पूछताछ के उपरान्त दोनों व्यक्तियों के पास से कार्यालय सम्बन्धी कोई भी प्रपत्र कागजात इत्यादि नहीं मिला। जिस पर दोनों व्यक्तियों को एफ आई आर दर्ज कराई गई है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी विवेक तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडेय, डॉक्टर पूर्वा उपस्थित रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights