सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। नवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को न हों कोई परेशानी। डीएम मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा मां शाकंभरी देवी मेले का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मां शाकंभरी देवी मेला के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं का जायेजा लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेले का आयोजन पूर्व वर्षाें की भांति दिव्य और भव्य होना चाहिए। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी पहले से ही आवश्यक व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि मां शाकंभरी देवी जाने के लिए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मां शाकंभरी देवी जाने वाली सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को मेले के दौरान सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के साथ ही पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था जो सीसीटीवी कैमरे से युक्त हों करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में पानी की आपूर्ति तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए।

मेला परिसर में चिकित्सा सुविधा तथा मोबाइल एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल टॉयलेट एवं अस्थाई शौचालय निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत लगाई जाने वाली दुकानों के मध्य पर्याप्त दूरी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पानी आने पर चेतावनी व्यवस्था अलर्ट रखी जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, उपजिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह, एसपी ग्रामीण सागर जैन, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights