मुजफ्फरनगर में रालोद विधायक और कार्यकर्ताओं ने पुरकाजी में हाईवे चौड़ीकरण के लिए ध्वस्त की गई दुकान और मकानों के सिलसिले में मुआवजा दिलाए जाने की मांग डीएम से की है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तत्वावधान में पुरकाजी-लक्सर मार्ग 334 ए का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। हाल में ही चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण पाए जाने पर हाईवे अथॉरिटी और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर कई दुकानों और मकानों को ध्वस्त कर दिया था।
इस मामले में पुरकाजी से राष्ट्रीय लोकदल विधायक अनिल कुमार ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर डीएम से मुलाकात कर 334-A हाईवे पर ध्वस्त दुकानों व मकानों के मुआवजे की मांग की। डीएम ऑफिस पहुंचे पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने बताया की कस्बा पुरकाजी में NH 334 A का निर्माण कार्य चल रहा है। चौड़ीकरण के दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण बताते हुए बहुत की दुकानों और मकानों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों में इसका कोई विरोध भी नहीं है और पुरकाजी वासियों ने सरकारी जमीन को अपनी सहमति से दिया है।
जिस तरह से कार्रवाई हुई है उसकी वजह से हजारों दुकानें खत्म हो गई है। इस वजह से रोजगार भी खत्म हुए। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों के तो मकान भी समाप्त हो गए। डीएम से अनुरोध किया कि जिन लोगों की दुकान और मकान ध्वस्त किए गए हैं। उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाए। पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने जिला प्रशासन को नाला निर्माण को लेकर सुझाव दिया है कि नाले का निर्माण 28 मीटर जमीन लेकर किया जाए।नाले के लिए जमीन कहीं से 36 मीटर हैं तो कही से 26 मीटर हैं। उसकी वजह से नाला भी टेढ़ा-मेढ़ा बनेगा। नाले की तरफ से 28 मीटर जमीन लेकर नाले का निर्माण किया जाएगा तो नाला सीधा बनेगा और उसके बची हुई जगह पर कुछ व्यापारियों के लिए दुकानें भी बन जाएगी।