सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय पर माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ मंदिर के पर्यटन अवसंरचना विकास के संबंध में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में टीएफसी, पार्किंग, ऑपन ऐयर थिएटर, राही पर्यटन आवास गृह, लैण्डस्केपिंग, फुटपाथ, म्यूरल्स स्कल्पचर्स वाटर फाउण्डेशन, शक्तिपीठ में प्रवेश द्वार काम्पलेक्स, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, साइनेज की स्थापना, पर्यटन सुविधाओं का सृजन, शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में 51 शक्तिपीठों पर आधारित थीम पार्क के निर्माण की प्रगति एवं वास्तविक रूप रेखा को यथाशीघ्र क्रियान्वित करने के लिए कार्ययोजना बनाई गयी।
श्री मनीष बंसल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह उच्च प्राथमिकता का कार्य है। इसको सभी संबंधित अधिकारी गति प्रदान कर यथाशीघ्र क्रियाशील करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसडीएम बेहट मानवेन्द्र सिंह, तहसीलदार बेहट प्रकाश सिंह, उप निदेशक पर्यटन श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रqहे।