सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने 08 दिसम्बर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन, रणनीति तैयार करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मनीष बंसल ने सम्बन्धित विभागों को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि 08 दिसम्बर को बूथों पर एवं 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक घर-घर जाकर शत-प्रतिशत बच्चों का आच्छादन सुनिश्चित करें। जिले के चिह्नित हाइरिस्क एरिया, ईंट भट्टों, निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शनसाइट के पोलियो टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें और पोलियो बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के विशेष प्रयास करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने 05 वर्ष तक के बच्चों को ं पोलियों की खुराक अवश्य पिलाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी बच्चा वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे इसलिए शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं पंचायती राज विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करे कि सभी बच्चों का वैक्सीनेशन हो जाए। मनीष बंसल ने सभी अधिकारियों से दो वर्ष पूर्व हुए अभियान की भांति आगामी अभियान के लिए बेहतर माइक्रो प्लान बनाते हुए और अधिक सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हमें जनपद के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचना है। सभी ट्रांजिट टीमें हर वाहन पर नजर रखें और प्रत्येक बच्चे को पोलियो ड्राप पिलवायें। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024 में सम्पूर्ण विश्व में 81 केस पोलियो के रिपोर्ट हुये हैं, जिनमें पाकिस्तान में 56 एवं अफगानिस्तान में 25 केस मिले हैं। भारत में 13 जनवरी 2011 को हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में अन्तिम पोलियो केस रिपोर्ट हुआ था। जनपद में 27 अगस्त 2009 को गंगोह के ग्राम चोंडा में अन्तिम केस रिपोर्ट हुआ था। चूंकि पाकिस्तान भारतवर्ष का पड़ोसी देश है, वहां से आवागमन के दृष्टिगत पोलियो के संचारित होने की संभावनायें बनी रहती है, इस पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा देश के नौनिहालों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 08 दिसम्बर से पल्स पोलियो अभियान 2024 शुरू किया जा रहा है।इस अभियान में जनपद में 0 से 5 वर्ष के 530421 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1875 बूथ, 1344 हाउस-टू-हाउस टीमें, 257 ट्रांजिस्ट टीमें, 34 मोबाईल टीमें लगाते हुये लगभग 701401 घरों का भ्रमण कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित किया जायेगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि भारत में पोलियो को खत्म किया जा चुका है। यह हम सभी एवं जनता के भरपूर सहयोग के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्भव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन घरों पर बच्चे ड्रॉप नहीं पीते वहां पर स्वयं जाकर समझा बुझाकर उनके बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवायें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० पूजा शर्मा ने बताया कि अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन गतिविधि का समय प्रातः 09 से सांय 04 बजे तक रहेगा।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सभी पी०एच०सी०, सी०एच०सी० व जनपद मुख्यालय पर नियमित रूप से सांयकालीन समीक्षा बैठक होगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights