सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा अवगत कराया कि गत वर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति की भावना से मनाया जाएगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर, स्कूल, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ध्वज संहिता का पालन करते हुए ध्वज फहराना है। निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झण्डों को निर्धारित समयावधि के उपरान्त पूर्ण आदरभाव एवं सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा। हर घर पर झण्डा सही तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, कटा या फटा झण्डा किसी भी दशा में न लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके तहत सभी को लक्ष्य सौंपा गया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लक्ष्य से अधिक तिरंगा फहराए जाएं। उन्होंने कहा कि 13 से लेकर 15 अगस्त तक चलने वाले हर-घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता में सभी विभागों की भूमिका अहम होगी। डीएम ने कहा कि अभियान की महत्ता को समझते हुए सभी शासकीय कार्यालयों में खादी का झण्डा स्थापित किया जाए और कार्यक्रम के उपरान्त पूर्ण सम्मान के साथ झण्डे को उतारकर सुरक्षित रखा जाना सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने निर्देशित किया कि हर-घर तिरंगा आयोजन में सभी विभाग भागीदारी निभाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई है। इसमें नगर निगम, निकायों से लेकर ग्राम पंचायतों तक को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने घर और शासकीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान खादी से निर्मित ध्वज का ही आरोहण करेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा खादी से निर्मित ध्वजों की प्रयाप्त मात्रा मे आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मो०न० 9580503185 द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में खादी की प्रमाणित संस्थाओं के द्वारा मानक के अनुरूप विभिन्न आकारों में खादी से निर्मित ध्वज की बिक्री की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पांचाल सेवा संस्थान कलेक्ट्रेट आयकर भवन के सामने कोर्ट रोड श्री राजकुमार 9358325822, रश्मि खादी ग्रामोद्योग संस्थान नियर टेलीफोन एक्सचेंज नकुड श्री सचिन कुमार 9412350487, मै० चौधरी खादी ग्रामोद्योग संस्थान प्रदयुमन नगर मल्हीपुर रोड श्री राहुल कुमार 9627101145, क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम, पेपर मिल रोड, घंटाघर, रामपुर मनिहारान, सरसावा, गंगोह, देवबंद श्री जीतू यादव 8127106341, मै० सन्त विनोबा भावे सेवा संस्थान नकुड किरण प्लाजा सहारनपुर श्री प्रदीप कुमार 9412649480 पर मानक के अनुरूप विभिन्न आकारों में खादी से निर्मित ध्वज की बिक्री की जा रही है।

————————————–

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights