उत्तर प्रदेश के महाराजगंज सरकारी अस्पताल में सिसवा विधायक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान फार्मासिस्ट पर्ची बनवाने के लिए 1 की जगह 2 रुपए ले रहा था जिसे देख बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल भड़क गए और देख लेने की धमकी दी है। विधायक ने कहा कि, जनता से पिटवाऊंगा.. डीएम को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूँ, याद रखना कलम रख दिया तो निपटारा हो जाएगा।

बता दें कि पूरा मामला मिठौरा ब्लाक क्षेत्र स्थित जगदौर सीएचसी का है। सोमवार को सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर मरीज और तीमारदारों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उसके बाद अस्पताल परिसर में साफ-सफाई तथा सरकारी पर्ची को मरीजों तक आसानी से पहुंचने की जानकारी लेने के लिए उस काउंटर पर पहुंचे जहां पर ₹1 में मरीज के नाम का पर्ची काट कर दिया जाता है। जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति से उसका हाल-चाल जाना फिर पूछा कि कहां आए हो, जिस पर बुजुर्ग ने बताया कि मैं यहां पर पर्ची कटाने आया हूं और दो रुपया दिया हूं। फिर क्या था इतना सुनते ही विधायक ने सीएमओ को फोन लगाकर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान मरीज और तीमारदारों ने शिकायत की लाइन लगा दी। रसीद के नाम पर एक रुपए की जगह अधिक धन उगाही करना, रात में महिला डॉक्टर का ना होना, बाहरी मेडिकल की दवा लिखना, महिलाओं को बच्चा होने पर पैसा न मिलना जैसी शिकायत सुनकर विधायक ने सीएमओ को फोन पर पर्ची काउंटर पर तैनात ऑपरेटर को तत्काल हटाने की शिकायत करते हुए हिदायत दी। बता दें कि इसके पहले भी विधायक प्रेम सागर पटेल द्वारा निचलौल और सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य पर अचानक से पहुंचकर कई आउटसोर्सिंग कर्मचारी तथा सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई गई है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights