लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025: नोवाक जोकोविच की अगुवाई में मैड्रिड में होगा खेल सितारों का जमावड़ा
मैड्रिड, 07 अप्रैल (हि.स.)। विश्व के दिग्गज एथलीट्स इस महीने के अंत में होने वाले लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 के लिए मैड्रिड में जुटने को तैयार हैं।मैड्रिड के प्रतिष्ठित पलेसियो दे सिबेलेस में 21 अप्रैल को होने वाला यह समारोह खेल जगत के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है। इस साल इसका 25वां संस्करण मनाया जा रहा है। लगातार दूसरे साल यह कार्यक्रम मैड्रिड में होगा, जिए 160 देशों में प्रसारित किया जाएगा।
इस लिस्ट में सबसे आगे 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और मौजूदा ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ नोवाक जोकोविच हैं। पांच बार यह पुरस्कार जीत चुके जोकोविच ने कहा, “मैड्रिड लौटना बेहद उत्साहजनक है, खासकर लॉरियस के 25 साल पूरे होने के इस खास मौके पर। पिछले साल यहां पांचवां अवॉर्ड पाना मेरे करियर की अनमोल यादों में से एक है। यह सिर्फ सम्मान का क्षण नहीं होता, बल्कि खेल के जरिए दुनिया को बदलने के संकल्प को दोहराने का भी अवसर है – जैसा कि नेल्सन मंडेला ने हमें 25 साल पहले बताया था।” जोकोविच ने 2024 में यह अवॉर्ड जीतने के बाद पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीता, जिससे वह गोल्डन स्लैम हासिल करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए।
इस साल लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी दर्ज होगी। फुटबॉल जगत से काफू, रॉड गुलिट, लुइस फिगो, फाबियो कैपेलो और कोसोवार अस्लानी जैसे दिग्गज मैड्रिड पहुंचेंगे। एथलेटिक्स में एडविन मोसेस, नवाल एल मौतावाकेल और टेगला लोरोप की उपस्थिति होगी, जबकि पैरा एथलेटिक्स में तान्नी ग्रे-थॉम्पसन शामिल होंगी। रग्बी खेल से सीन फिट्ज़पैट्रिक, ब्रायन हबाना और ह्यूगो पोर्टा के नाम शामिल हैं। स्कीइंग में मारिया होफ्ल-रीश, और साइक्लिंग में क्रिस होय इस आयोजन का हिस्सा होंगे।
टेनिस की दुनिया से नोवाक जोकोविच, बोरिस बेकर, गार्बिन मुरुगुरूजा, मैन्सूर बहरामी और बेलिंडा बेनसिच जैसे चमकते सितारे मैड्रिड पहुंचेंगे। जिम्नास्टिक्स में नाडिया कोमानेची और ली ज़ियाओपेंग की मौजूदगी रहेगी। मोटर रेसिंग के क्षेत्र से एमर्सन फिट्टिपाल्डी, रोइंग से स्टीव रेडग्रेव, हॉकी से लुसियाना आयमार,और स्क्वैश से निकोल डेविड भी इस आयोजन में चार चांद लगाएंगे। पैरा स्विमिंग से डैनियल डायस, विंडसर्फिंग से रॉबी नैश, क्रिकेट से स्टीव वॉ और पैरा फेंसिंग से बीट्रिस वियो भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा होंगे।
—————