पौड़ी में अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक

पौड़ी गढ़वाल, 7 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बुधवार को एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में मानसून सीजन को लेकर संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों के भीतर जेसीबी, एम्बुलेंस व पेयजल टैंकरों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने मानसून अवधि के दौरान सभी अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने लोनिवि को सभी नालियों और स्कपर की सफाई कराने, जेसीबी मशीनें तैनात करने तथा अभियंताओं व जेसीबी ऑपरेटर के मोबाइल नंबरों का डेटा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी श्रीनगर को फरासू, चमधार और सिरोबगड़ जैसे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कोटद्वार और यमकेश्वर के उप जिलाधिकारियों को भी आपदाग्रस्त स्थलों पर आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करें जहां बच्चों को पैदल जाना पड़ता है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने जल संस्थान को मानसून काल के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत व विद्युत विभाग को पेड़ों में झूल रहे बिजली के तारों को सुरक्षित करने के लिए पेड़ों की लॉपिंग व जर्जर पोलों को बदलने के निर्देश दिए। डीएम ने जून-जुलाई में होने वाली डिलीवरी हेतु गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर समय पर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, डीएफओ स्वप्निल अनरुद्ध, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल आदि शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights