पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ धाम पहुंचकर परखी यात्रा व्यवस्थाएं
रुद्रप्रयाग, 24 अप्रैल (हि.स.)। अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस महानिदेशक निलेश आनंद भरणे ने गुरुवार को केदारनाथ पहुंचकर वहां यात्रा तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धाम में मंदिर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के साथ ही पुलिस बल के लिए आवासीय व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुलभ दर्शन को लेकर पुलिस अधीक्षक को जरूरी निर्देश दिये।
पुलिस महानिदेशक ने अन्य अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक पार्किंग, होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भोजन, शौचालय और पुलिस बल के ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वह, गौरीकुंड-केदारनाथ पर जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप में यात्रा तैयारियों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के साथ उन्होंने केदारनाथ मंदिर, केदारपुरी से लेकर अन्य प्रमुख स्थानों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा।
पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ मंदिर और यात्रियों की सुरक्षा, मंदिर दर्शन के लिए लाइन प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण के लिए के लिए ठोस व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इन दिनों केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों से संवाद करते हुए पुलिस महानिदेशक ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने जिला स्तर पर केदारनाथ यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी।