निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर दिए बयान के लिए मांगी माफ़ी

आगामी फिल्म ‘फुले’ को लेकर ब्राह्मण समुदाय पर फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के एक बयान के लिए बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। इस बयान के बाद अनुराग कश्यप और उनके परिवार को कई धमकियां भी मिलीं। कई लोगों ने अनुराग के बयान की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अब अनुराग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर करके माफी मांग ली है। अनुराग कश्यप ने साफ कहा, “ये माफ़ी पूरी पोस्ट के लिए नहीं है, बल्कि उस एक लाइन के लिए है। उस लाइन में एक अलग संदर्भ जोड़ा गया, जिससे बहुत नफ़रत फैली। मेरी राय चाहे कितनी भी साफ़ क्यों न हो, अगर उससे मेरी बेटी की सुरक्षा प्रभावित होती है, तो वो राय मेरे लिए मायने नहीं रखती।” “मैं अपने बयान पर कायम हूं, लेकिन अगर मेरे परिवार को मेरी वजह से परेशानी हो रही है, तो मुझे माफ़ कर दीजिए। मुझे डांट दीजिए, लेकिन मेरे परिवार को कोई परेशानी मत दीजिए। अगर आप मुझसे माफ़ी चाहते हैं, तो मैं माफ़ी मांगता हूं। जो लोग शुद्ध मूल्यों और धर्म का प्रचार करते हैं, उन्हें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, बस यही मेरी अपेक्षा है।”

अनुराग के बयान से मचा विवादअनुराग ने कुछ दिन पहले फिल्म ‘फुले’ की पृष्ठभूमि में एक पोस्ट लिखी थी। इससे विवाद उत्पन्न हो गया। अनुराग ने लिखा, “धड़क 2 की स्क्रीनिंग के दौरान सेंसर बोर्ड ने कहा कि मोदी ने जाति व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इसी आधार पर संतोष फिल्म भी भारत में रिलीज नहीं हुई। अब ब्राह्मण समुदाय को फिल्म ‘फुले’ पर आपत्ति है, लेकिन भाई, अगर जाति व्यवस्था खत्म हो गई तो ब्राह्मण कहां से आ गए? आप कौन हैं? आप क्यों तकलीफ में हैं?”

“यदि जाति व्यवस्था नहीं होती तो ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का अस्तित्व क्यों होता?। एक बात तो यह है कि यहां कोई ब्राह्मण नहीं है, क्योंकि मोदी के अनुसार भारत में कोई जाति व्यवस्था नहीं है। या फिर वे सब एक दूसरे को मूर्ख बना रहे हैं? आपको पहले मिलकर यह तय करना चाहिए कि भारत में जाति व्यवस्था है या नहीं। लोग मूर्ख नहीं हैं। “क्या आप ब्राह्मण हैं या आपके पूर्वज थे जो अब यहां नहीं हैं…क्या निर्णय लेंगे?” इससे अनुराग के प्रति नाराजगी पैदा हो गई। अब जब अनुराग ने माफी मांग ली है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि मामला खत्म हो गया है।——————-

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights