पैठाणी में राठ के होल्यार हुए सम्मानित
पौड़ी गढ़वाल, 18 मार्च (हि.स.)। होली में अपने खास अंदाज से प्रदेश भर के लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले राठ क्षेत्र के युवाओं को राठ महाविद्यालय पैठाणी के सभागार में सम्मानित किया गया। इस टीम में अधिकांश युवा महाविद्यालय के ही छात्र हैं। महाविद्यालय के सभागार हॉल में पहुंचने पर होल्यारों का छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया।
महाविद्यालय के संस्थापक और पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को देखकर वे प्रभावित हैं। कहा कि सफलता का रास्ता हमेशा से ही फिसलन भरा रहा है, इसीलिए आगे जाना है तो धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ें। गणेश गोदियाल ने सभी होल्यारों को माला पहना कर स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जितेंद्र नेगी ने सभी प्रतिभागीयों को गीता की पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान की।
जितेंद्र नेगी ने कहा कि उन्होंने कॉलेज को पढ़ाई के साथ साथ अन्य सभी व्यक्तित्व विकास के मार्गों के लिए आवश्यक जमीन तैयार करने की कोशिश की है। आज रोजगार और अपनी प्रतिभा को निखारने के सभी मार्ग खुले हैं। व्यापार संघ पैठाणी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आज का युवा शराब पीने और नशे से ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने इस टीम को इसलिए भी शुभकामना दी कि ये युवा पूरी तरह से व्यसन मुक्त है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की मांग पर युवा सचिन पुसोला के नेतृत्व में होली के गीत प्रस्तुत किए।