अलग-अलग घटना में तीन की मौत, दो की हालत नाजुक
देवरिया, 06 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई घटना में तीन की मौत हो गई। वहीं दो की हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
सुरौली थाना क्षेत्र के उसरा बाजार के रहने वाले पवन राजभर (17) पुत्र हरिवंश उसरा के समीप किसी वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दिया।
दूसरी घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के बगहा मठिया के रहने वाले मान सिंह (37) पुत्र गोपाल सिंह का साकेत नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर बेटा तुलसी, युवराज, पत्नी कंचन, मां कृष्णावती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
तीसरी घटना भटनी थाना क्षेत्र के खिरिया के रहने वाले आदित्य पटेल (22) पुत्र सुनील और भटनी थाना क्षेत्र के हतवा नकहनी के रहने वाले राहुल यादव (18) पुत्र राम जतन तथा अनुराग यादव (18) पुत्र हरेराम यादव एवं भटनी थाना क्षेत्र के खिरिया के रहने वाले दीपक (18) पुत्र देवेन्द्र प्रसाद दो बाइकों पर बैठकर कहीं जा रहे थे। घटना के समय अनियंत्रित होकर दीवाल में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहाँ डाॅक्टर ने अनुराग यादव काे मृत घोषित कर दिया।