दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री को 2 नवंबर को पेश होने के कहा है।

बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल में सीबीआई ने अपने ऑफिस में अरविंद केजरीवाल से करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। सीबीआई की पूछताछ में केजरीवाल ने कहा था कि सीबीआई ने जितने भी सवाल किए, मैनें उन सभी का जवाब दे दिए हैं। कुछ भी छिपाया नहीं गया है। उन्होंने ये भी कहा कि ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठा और गंदी राजनीति से प्ररित है।

सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “… हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है। इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है… अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं।”

वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केजरीवाल को समन भेजे जाने का स्वागत किया है, और कहा कि यह सच्चाई की जीत है।

केजरीवाल (55) को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत यह समन जारी किया गया है और सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी।

इसके अलावा दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को आप से डर लगता है। दिल्ली और पंजाब (जहां आप सत्ता में है) सरकार के किए गए कामों से बीजेपी को डर लग रहा है। वे मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक से डरते हैं। वे आप नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डालना चाहते हैं। यही वजह है कि ईडी ने दो तारीख को अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर आप को खत्म करना चाहती है। लेकिन पार्टी डरने वाली नहीं है और लोगों के लिए काम करना जारी रखेगी।”

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को समन और उसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने से बीजेपी का यह रुख सही साबित हुआ है कि सही में आबकारी नीति में घोटाला हुआ है।

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, ‘‘आज, सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज किए जाने से भाजपा के शराब घोटाले के आरोप सही साबित हुए और अब केजरीवाल को ईडी का समन इस भ्रष्टाचार गाथा को अंजाम तक पहुंचाने का अंतिम कदम है, क्योंकि वह खुद जेल जा रहे हैं। ’’

गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) शराब नीति केस में जेल में बंद हैं। बीते दिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की दो अलग-अलग जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। कोर्ट ने 8 महीने के अंदर मामले की जांच पूरी करने का आदेश दिया है। वहीं, आप सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights