आईपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक
चेन्नई, 05 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन का 17वां मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 25 रन से हरा दिया। मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी।
डीसी के यह लगातार तीसरी जीत रही, वहीं सीएसके की यह तीसरी हार है। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स तीन मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर टॉप पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स चार मैचों में तीन हार और एक जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र तीन रन, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पांच रन और डेवोन कॉनवे 13 रन बनाकर आउट हुए। इम्पैक्ट सब के रूप में आए शिवम दुबे ने एक-दो बड़े शॉट लगाए, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दुबे ने 15 गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा के पवेलियन लौटने के बाद एमएस धोनी मैदार पर उतरे। उन्होंने विजय शंकर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को जीताने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन जीत से 25 रन पीछे रह गए। विजय शंकर 54 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन की नाबाद पारी खेली। धोनी ने 26 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से विपराज निगम ने 2 विकेट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। राहुल ने 51 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। अभिषेक पोरेल ने 20 गेंदों पर 33 रन बनाए। कप्तान अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 21 रन और समीर रिजवी ने 15 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद ने दो विकेट झटके। रवींद्र जडेजा, नूर अहमद और मथीशा पथिराना को एक-एक सफलता मिली।
—————