डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन अध्यक्ष ललित चौधरी व महामंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि कलस्टर बसों का संचलान कर रही डिम्टस ने पहले ही 350 कर्मचारियों को 19 जून से हटाने का पत्र थमा दिया है।
उसके बाद से ही कंडक्टर, ड्राइवरों, चेकिंग टीम व बसों का रखरखाव करने वाले कर्मचारियों को नौकरी जाने का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर शनिवार को सात कलस्टर डिपो में हड़ताल शुरू हो गई है।
सीमापुरी, दिलशाद गार्डेन, राजघाट, बीबीएम, कैर डिपो, ढिंचाऊंकला में सुबह दस बजे के बाद कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए।
कर्मचारी नौकरी बहाल रखने की मांग कर रहे हैं।