राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शुक्रवार को एक बार फिर प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया।
दिल्ली सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए कक्षा पांच तक के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की सलाह दी है। इसके साथ ही गैर जरूरी निर्माण एवं तोड़़फोड़़ की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगा दी है।
बीएस तीन (पेट्रोल) और बीएस–4 (ड़ीजल) वाली कारों के संचालन पर भी रोक लगा दी है। सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का इस्तेमाल करें और कम दूरी के लिए साइकिल का प्रयोग करें। खासबात यह है कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे हवा में प्रदूषण का स्तर 409 तक पहुंच गया। जबकि सुबह करीब 10 बजे प्रदूषण का स्तर 397 था।
वैधानिक निकाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप–3 लागू करने की घोषणा के साथ ही कहा है कि सडÃकों की सफाई में मशीनों का इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा सड़़कों पर पानी का छिड़़काव किया जाए।