वाराणसी : डेकाेरेशन व्यापारी की गोली मारकर हत्या
वाराणसी,15 मार्च (हि.स.)। जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएवी कालेज के पास डेकाेरेशन व्यापारी काे शुक्रवार की देर रात घर से बुलाकर कर युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ अधिकारी माैके पर पहुंच गए। पुलिस परिजनाें से पूछताछ करते हुए हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
औसानगंज निवासी दिलजीत (33) मांगलिक समारोहों में डेकोरेशन का काम करता था। होली के पर्व पर वह सुबह दोस्तों के साथ रंग खेलने के बाद घर आया। रात 11 बजे के आसपास दिलजीत के माेबाइल पर किसी परिचित युवक का काॅल आने के बाद वह घर के बाहर आकर बातचीत करने लगा। इस बीच उसे किसी ने गोली मार दी और बाइक से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दिलजीत काे लहूलुहान देख पुलिस को सूचना देते हुए उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने थाना पुलिस के साथ छानबीन की। पुलिस काे घटनास्थल के
पास लगे एक सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर हेलमेट पहने बाइक सवार हमलावर की तस्वीर हाथ लगी है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि युवक हत्या में फरार हमलावर की सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर आई है। फुटेज में दिख रहा हमलावर पीठ पर पिठ्ठू बैग लटकाए है। बातचीत के बाद दाेबारा आकर घर की सीढ़ी पर बैठे मृतक दिलजीत काे वह सीने में गोली मार कर फरार हाे गया है। उसकी तलाश करते हुए
कार्रवाई की जा रही है।
—————–