बीएचयू में आयाेजित हुआ डेकाथलॉन प्लेसमेंट ड्राइव,08 छात्रों का चयन
—06 लाख रूपए के आकर्षक पैकेज पर चुने गए प्रतिभाशाली
वाराणसी ,05 मई (हि.स.)। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोमवार को डेकाथलॉन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव के चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, समूह चर्चा (जीडी), व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) चरण सहित मूल्यांकन के बाद आठ प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों को ₹5 से ₹6 लाख तक के आकर्षक वार्षिक पैकेज दिए जाएंगे।
कैंपस प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ त्रियुगी नाथ के नेतृत्व में प्लेसमेंट ड्राइव में प्लेसमेंट समिति के सदस्यों, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ श्रुति सिंह, डॉ किशोर कुमार और डॉ वेद जायसवाल की भी मौजूदगी रही। इसके अलावा विभिन्न पाठ्यक्रमों के स्वयंसेवकों आयुष (बी०वोक० एम०ओ०एम०), मान्या (बी०वोक० एफ०टी०एडी०), रणवीर सिंह (बी०कॉम) और अनुराग (बी०वोक० एफ०पी०एम०)ने इसमें सहयोग किया। छात्रों और डेकाथलॉन भर्ती टीम ने ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की। इस अवसर पर आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र,कैंपस प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ त्रियुगी नाथ ने चयनित विद्वयार्थियों आकृति, अमिसा, अनुराग, देवेश, पलक को बधाई दी।
—————