सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले पहुंचे लखनऊ, शाखा टोली एकत्रीकरण में होंगे शामिल
लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले दो दिवसीए दौरे पर रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। वह आज सायं 5 बजे आशियाना स्थित स्मृति उपवन में लखनऊ विभाग के शाखा टोली के कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम पूर्ण गणवेश में हाेगा और मीडिया को प्रतिबंधित किया गया है। इस कार्यक्रम में लखनऊ में नित्य लगने वाली सभी शाखाओं का प्रतिनिधित्व होगा। सरकार्यवाह के सामने सामूहिक व्यायाम योग, आसन व दण्डयोग का प्रदर्शन होगा। लखनऊ विभाग के विभाग कार्यवाह अमितेश ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि यह संगठन का कार्यक्रम है। इसमें समाज को आमंत्रित नहीं किया गया है। इसमें केवल शाखा टोली के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।
21 अप्रैल को चिकित्सकों का सम्मान करेंगे सरकार्यवाहराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 21 अप्रैल को गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस के सभागार में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में यात्रा में सहयोग करने वाले चिकित्सकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के सह संयोजक डाॅ. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन तथा श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में भारत नेपाल सीमा के सुदूर गांवों में प्रतिवर्ष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लाेगाें काे की सेवा की जाती है।