कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की नई लिस्ट जारी हो चुकी है। ये पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम मानी जा रही है।
वहीं इस लिस्ट में कई नेताओं के नाम ना होने से उनमें नाराजगी है। नाराज होने वाले कांग्रेस नेताओं में आचार्य प्रमोद कृष्णम भी शामिल हैं। इस लिस्ट में नाम ना शामिल होने पर प्रमोद कृष्णम भड़क उठे हैं और अपनी ही पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए ताना मारा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि “कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो हिंदू नाम से नफरत करते हैं और पार्टी को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। इसके साथ ही कृष्णम ने कहा इन नेताओं को “वंदे मातरत” और भगवा से भी नफरत है।”
कृष्णम ने ये बात कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल ना होने संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि “कांग्रेस के कुछ नेता भगवा से नफरत करते हैं, उन्हें वंदे मातरम से नफरत है। पार्टी के कुछ नेता कांग्रेस को वापपंथ के मार्ग पर ले जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा “कांग्रेस के कुछ बड़े नेता टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को पसंद करते हैं। आचार्य कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा “पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मेरी “वेशभूषा” और “तिलक” से चिढ़ है, जिन्हें मैं इस जन्म में नहीं छोड़ सकता। ”
बता दें देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ने सोमवार को देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों और लोकसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सीडब्लूसी की नई वर्किंग कमेटी की सूची जारी की है। इस नई वर्किंग कमेटी में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्किार्जुन खड़गे समेत अन्य कई नेताओं को शामिल किया गया है।