गिरफ्तार किए गए 7 लोग अभ्यर्थियों से मोटा पैसा लेकर CSIR NET की ऑनलाइन परीक्षा मे सेंधमारी किया करते थे। UPSTF ने एक गोपनीय सूचना के बाद नेट के एग्जाम सेंटर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में सर्च अभियान चलाया।

स्पेशल टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर CSIR NET की ऑनलाइन परीक्षा में सेंधमारी किया करते थे और उन्हें परीक्षा में पास कराया कराते थे। जिन लोगों को एसटीएफ ने अरेस्ट किया है उनमें 4 अभ्यर्थी हैं। आरोपी रिमोट एक्सेस के जरिये ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर सिस्टम को हैक करके सेंधमारी किया करते थे। अब एसटीएफ ने गिरोह के और लोगों की तलाश में जुट गई है।
अरेस्ट किया गए लोगों में सुभारती यूनिवर्सिटी का IT मैनेजर अरुण शर्मा, कंप्यूटर लैब असिस्टेंट विनीत कुमार, NSEIT सर्वर ऑपरेटर अंकुर सैनी के साथ-साथ 4 अभ्यर्थी- अंकित, तमन्ना, मोनिका और ज्योति हैं। ये सर्च अभियान एक गोपनीय सूचना के आधार पर नेट के एग्जामिनेशन सेंटर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में किया गया था। मौके से सर्वर रूम में दो लैपटॉप और एक मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल से चार अभ्यर्थियों के नाम रोल नंबर और उनके सिस्टम का IP एड्रेस मिला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights