केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी दीपक रतन की सोमवार को हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई.
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “अत्यंत दु:ख के साथ हम 1997 बैच के यूपी कैडर के एक प्रसिद्ध अधिकारी श्री दीपक रतन के निधन के बारे में सूचित करते हैं. वर्तमान में वह आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थे @crpfindia नई दिल्ली में. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.”