दिल्ली, एनसीआर में सक्रिय लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
गाजियाबाद, 4 मई (हि.स.)। थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। लुटेरा पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लुटेरा दिल्ली एनसीआर में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों को अंजाम दे चुका है। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूटी हुई 01 चैन व लोकेट तथा घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज तड़के लूटपाट व चैन स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिये थाना इन्दिरापुरम पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वैशाली सेक्टर 5/6 की पुलिया के पास नहर किनारे बने सर्विस रोड पर 01 मोटर साइकिल सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया परन्तु युवक नही रुका तथा मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास करने लगा। तभी उसकी मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी । जिससे मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल को छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने लगा। जिसमें थाना इंदिरापुर पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुये बहादुरी का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाई की। जिससे तालिब पुत्र असरफ उर्फ असलम निवासी इंद्रापुरी रावली रोड हुसैन हास्पिटल के पीछे मुरादनगर थाना मुरादनगर गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष के पैर में गोली लगी ।
आरोपी से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि आरोपी बरामद चोरी की मोटर साइकिल से गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली में राह चलते महिला, व्यक्तियों से उनके चैन ,मोबाइल फोन झपटमारी की घटना कारित करता था तथा चोरी ,झपटमारी से प्राप्त सामान को सस्ते दामो में बेचकर पैसे मौज-मस्ती मे खर्च कर दिए। तथा इसी प्रकार तीन मई को उसने बिहारी मार्केट नीतिखण्ड थाना इन्दिरापुरम से एक महिला के गले से चैन छीनी ली थी।
—————