ड्रग्स तस्करी के मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (सेंट्रल रेंज) ने ड्रग तस्करी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान बाजिद खान के रूप में हुई है। वह शाहजहांपुर उप्र का रहने वाला है। फरवरी 2025 में उसे अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि 21 मई 2023 को क्राइम ब्रांच ने इमरान खान उर्फ साहिल नामक एक व्यक्ति को 269 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इमरान ने खुलासा किया कि ये ड्रग्स बाजिद खान से लिया था। तभी से बाजिद खान फरार चल रहा था। पुलिस की कई कोशिशों के बावजूद वह पकड़ में नहीं आया। जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया। साथ ही उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
डीसीपी के अनुसार आरोपित की गिरफ़्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और मोबाइल नंबरों की जांच के माध्यम से टीम ने पहले उप्र के कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित बाजिद खान गुजरात में है। सूचना को पुख्ता कर तुरंत एक टीम को गुजरात भेजा गया। पुलिस टीम ने 18 मई को मोरबी, गुजरात से आरोपित को गिरफ्तार कर किया। जांच में पता चला है कि बाजिद खान पेशे से ड्राइवर है।वह केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है। यह पहली बार ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार हुआ है।
—————