देश में इंडिया गठबंधन में सहयोगी लेकिन केरल में आमने-सामने लड़ रहे कांग्रेस और वामपंथियों के बीच शुक्रवार को नया विवाद हो गया। दरअसल यहां त्रिशूर नगर निगम में में सत्तारूढ़ माकपा के मेयर एमके वर्गीस ने त्रिशूर सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी का समर्थन कर कांग्रेस हलकाें में खलबली मचा दी। गोपी लोकप्रिय मलयालम अभिनेता हैं। उन्होंने मेयर वर्गीस से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वर्गीस ने खुलेआम पत्रकारों से कहा कि हर कोई सांसद नहीं बन सकता, सांसद में जनता के बीच जाने और उनके लिए काम करने के गुण होने चाहिए। सुरेश गोपी में त्रिशूर का सांसद बनने के सभी गुण हैं इसलिए वह निर्वाचित होने के लिए उपयुक्त हैं।
वर्गीस के बयान के बाद कांग्रेस भड़क गई। कांग्रेस उम्मीदवार के.मुरलीधरन ने कहा कि वर्गीस के बयान से वाम गठबंधन (LDF) और भाजपा की अंदरूनी सांठगांठ सामने आ गई है। उल्लेखनीय है कि त्रिशूर में गोपी और मुरलीधरन के अलावा LDF से भाकपा के वीएस सुनील कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि यदि वामपंथी भाजपा को हराने के इच्छुक हैं, तो उन्हें कांग्रेस के समर्थन में आना चाहिए। केरल की सभी सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।