नर्सिंग स्टाफ ने कोविड की विभीषिका से लड़ते हुए लोगों की जान बचाई : विजेंद्र गुप्ता
नई दिल्ली, 8 मई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को अतंरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोविड के दौरान नर्सिंग स्टाफ के योगदान को याद करत हुए कह कि इस विभीषिका से लड़ते हुए लोगों की जान बचाई। उन्होंने कहा कि सभी को नर्सिंग स्टाफ से त्याग, करुणा और समर्पण जैसे गुणों को सीखकर अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस आयोजित समारोह में नर्सिंग स्टाफ को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जब किसी को तकलीफ होती है तो वे नर्स को सिस्टर कहकर बुलाते हैं मतलब नर्स अस्पताल में बहनों की तरह मरीजों की देखभाल करती हैं। जब हम किसी को मनाते हैं तो उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। नर्स के रूप में काम करने वाली बहनें हमें त्याग, तपस्या, करुणा की प्रेरणा देती हैं।
गुरु तेग बहादुर अस्पताल की नर्सेज एसोसिएशन द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर अस्पताल में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन और जीटीबी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम कोविड के दिनों को भूले नहीं हैं। उस आपदा के समय में नर्सिंग स्टाफ पूरी लगन से कोविड की विभीषिका से लड़ रहा। आपकी लगन और करुणा से कई लोगों की जान बची। कई नर्सिंग स्टाफ में काम करने वाली महिलाओं ने स्वयं की जिंदगी की आहुति देकर सेवाभाव से काम किया। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आपके कार्यों की प्रशंसा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजकल घरों में जो अभिभावक अपने बच्चों का ख्याल रखने में असमर्थ हैं, वहां नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहता है। परिवार से किसी प्रकार का व्यक्तिगत रिश्ता न होने के बावजूद पूरे त्याग और करुणा से नर्सिंग स्टाफ बच्चों का ख्याल रखता है। इसका पूरा श्रेय आपके प्रशिक्षण और शिक्षा को जाता है।
गुप्ता ने बताया कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों में एक है जोकि दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के दूर दराज के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की सराहना की और उन्हें उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया।
—————